आज, यदि हम बाइबल में परमेश्वर द्वारा दिए गए वचनों को नहीं समझते हैं, जो ब्रह्मांड का केंद्र हैं, तो हम दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, दुल्हिन को नहीं पहचानेंगे, ठीक जैसे लोगों ने यीशु को उनके पहले आगमन पर नहीं पहचाना था।
तब, हम उस चर्च में व्यर्थ आराधना करेंगे जहां परमेश्वर मौजूद नहीं हैं।
जिस तरह दाऊद के पास इस्राएलियों पर राज्य करते समय उसके शासन के लिए आवश्यक व्यवस्था थी, उसी तरह यीशु और उनके लोगों के बीच नई वाचा की व्यवस्था है जिसकी भविष्यवाणी की गई थी।
दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग, जिन्होंने दाऊद के सिंहासन की सभी भविष्यवाणियों को पूरा किया, ने भी हमें नई वाचा के बारे में सिखाया।
उसके बाद वे अपने परमेश्वर यहोवा और अपने राजा दाऊद को फिर ढूँढ़ने लगेंगे, और अन्त के दिनों में यहोवा के पास, और उसकी उत्तम वस्तुओं के लिये थरथराते हुए आएँगे।
होशे 3:5
तब अखमीरी रोटी के पर्व का दिन आया...
इसी रीति से उसने भोजन के बाद कटोरा भी यह कहते हुए दिया, “यह कटोरा मेरे उस लहू में जो तुम्हारे लिये बहाया जाता है नई वाचा है।
लूका 22:7–20
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति