दाऊद के सिंहासन की भविष्यवाणी के अनुसार पहली बार पृथ्वी पर आए
यीशु का तीस वर्ष की आयु में बपतिस्मा हुआ और उन्होंने तीन वर्ष तक
सुसमाचार का प्रचार किया। मसीह आन सांग होंग, जो आत्मिक दाऊद के
रूप में दूसरी बार आए, का भी तीस वर्ष की आयु में बपतिस्मा हुआ
और चालीस वर्ष की भविष्यवाणी को पूरा करते हुए,
उन्होंने शेष बचे हुए सैंतीस सालों के लिए सुसमाचार का प्रचार किया।
यीशु मसीह ने भविष्यवाणी की, कि मनुष्य का पुत्र दूसरी बार तब आएगा
जब अंजीर का पेड़ पुनर्जीवित होगा, अर्थात्, जब 1948 में इस्राएल को
स्वतंत्रता मिलेगी। वह जो भविष्यवाणी के अनुसार इस पृथ्वी पर
दूसरी बार आत्मिक दाऊद के रूप में आए और सब्त, फसह जैसे
जीवन के पर्वों को पुन:स्थापित करते हुए जो नष्ट किए गए थे
मानव जाति की उद्धार में अगुवाई की, मसीह आन सांग होंग हैं।
चर्च जो दाऊद के रूप में आए मसीह आन सांग होंग पर विश्वास करता है
और स्वर्गीय माता पर विश्वास करता है जिनके बारे में मसीह आन सांग होंग ने
स्वयं गवाही दी थी, वह चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी है।
“परन्तु वे अपने परमेश्वर यहोवा और अपने राजा दाऊद की सेवा करेंगे
जिसको मैं उन पर राज्य करने के लिये ठहराऊंगा।” यिर्मयाह 30:9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति