इस प्रोटीन आधारित शरीर में किसी व्यक्ति के जीवित जन्म लेने की संभावना,
लगातार चालीस बार लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने की संभावना से भी कम है।
पूरी बाइबल में, परमेश्वर के वचनों को बड़ी सटीकता के साथ दर्ज किया गया है,
अगर हम अनन्त जीवन प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके वचनों में मनमाने ढंग से जोड़ने या घटाने पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए।
यीशु और प्रथम चर्च के प्रेरितों ने जो कुछ भी मनाया वह चर्च ऑफ गॉड में संरक्षित है।
प्रेरित पौलुस और यूहन्ना ने कहा, “हमारे पास निश्चय माता परमेश्वर है,” और वे हमें यह भी प्रबुद्ध करते हैं
कि माता परमेश्वर, जो आत्मिक हव्वा हैं, मानवजाति को अनन्त जीवन देती हैं।
मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ : यदि कोई मनुष्य इन बातों में
कुछ बढ़ाए तो परमेश्वर उन विपत्तियों को, जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा।
यदि कोई इस ... में से कुछ निकाल डाले, ...
... परमेश्वर उस जीवन के वृक्ष और पवित्र नगर में से, जिसका वर्णन इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा।
प्रकाशितवाक्य 22:18-19
फिर परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएँ; ...
तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, ... नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की।
उत्पत्ति 1:26-27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति