प्रथम फल के पर्व की भविष्यवाणी के अनुसार,
यीशु सोए हुओं में से प्रथम फल के रूप में रविवार को जी उठे।
जिस दिन उन्होंने मृत्यु की शक्ति को तोड़ दिया
और मानव जाति को पुनरुत्थान की आशा दी, वह पुनरुत्थान का दिन था।
परमेश्वर आन सांग होंग और स्वर्गीय माता मानव जाति को
पुनरुत्थान की आशा देने और हमारे स्वर्गीय रूप को
पुन:स्थापित करने के लिए पृथ्वी पर आए।
बाइबल की शिक्षाओं का पालन करके,
अपनी आत्मिक आंखें खोलने के लिए, मानव जाति को अंडे नहीं,
लेकिन रविवार को रोटी तोड़कर पुनरुत्थान का दिन मनाना चाहिए।
परन्तु सचमुच मसीह मुर्दो में से जी उठा है, और जो सो गए हैं उनमें वह पहला फल हुआ। 1कुरिन्थियों 15:20
क्योंकि यदि हम विश्वास करते हैं कि यीशु मरा और जी भी उठा... और जो मसीह में मरे हैं, वे पहले जी उठेंगे। तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे उनके साथ बादलों पर उठा लिये जाएंगे कि हवा में प्रभु से मिलें; और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे। 1थिस्सलुनीकियों 4:14-17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति