“परमेश्वर पर विश्वास करने” का अर्थ है उनके द्वारा दिए गए वचनों का पालन करना और उन पर अमल करना।
जैसे लूत की पत्नी नमक के खम्भे में बदल गई, और इस्राएली अपने शत्रुओं के दास बन गए, वैसे ही आज जो लोग परमेश्वर का वचन नहीं सुनते हैं, वे भी समान दुर्भाग्य का सामना करेंगे।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य विश्वास करते हैं कि मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर द्वारा दी गई शिक्षाएं स्वर्ग में अनन्त उद्धार पाने का एकमात्र मार्ग हैं, और खुशी से उनके आदेशों और उनके सभी वचनों का पालन करते हैं, इस उम्मीद में कि, “आज परमेश्वर हमारे लिए आशीष के कौन से वचन देंगे?"
यहोवा जो तेरा छुड़ानेवाला और इस्राएल का पवित्र है, वह यों कहता है : “मैं ही तेरा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुझे तेरे लाभ के लिये शिक्षा देता हूँ, और जिस मार्ग से तुझे जाना है उसी मार्ग पर तुझे ले चलता हूँ।
भला होता कि तू ने मेरी आज्ञाओं को ध्यान से सुना होता! तब तेरी शान्ति नदी के समान और तेरा धर्म समुद्र की लहरों के समान होता;
यशायाह 48:17-18
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति