जिस तरह लोग अपनी माता की आवाजों के माध्यम से शांति और आराम पाते हैं जो उन्होंने गर्भ में सुनी थी, उसी तरह परमेश्वर की
संतानों को माता परमेश्वर की आवाज सुनकर आत्मिक शांति मिलेगी।
लगभग 2,000 वर्ष पहले, अकेले यीशु ने कहा था, “कोई भी मेरे पास आए और जीवन का जल प्राप्त करे,” लेकिन पवित्र आत्मा के युग में, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर मिलकर उद्धार की आवाज़ का प्रचार करते हैं।
मसीह आन सांग होंग ने कहा, “यहोशू ने मूसा का पालन किया, एलीशा ने एलिय्याह का पालन किया, पतरस ने यीशु का पालन किया, और मैं माता का पालन करता हूं।”
ऐसा इसलिए है क्योंकि जब वे माता परमेश्वर की आवाज सुनते हैं तो मानव जाति को बचाया जा सकता है।
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए, और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूँगा; तुम को यरूशलेम ही में शान्ति मिलेगी।
यशायाह 66:13
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति