परमेश्वर ने 3,500 वर्ष पहले मूसा की व्यवस्था के द्वारा पुराने नियम के
सभी पर्वों के नाम और तिथियां पहले से ही नियुक्त की थीं
और हमें पुनरुत्थान के दिन (प्रथम फल के पर्व) से
50 वें दिन पर पिन्तेकुस्त के दिन को मनाने की आज्ञा दी।
यीशु के पुनरुत्थान के बाद, चेलों ने स्वर्गारोहन के दिन से
दस दिनों के लिए उत्सुकता से प्रार्थना की और पिन्तेकुस्त के दिन
पवित्र आत्मा प्राप्त किया; उन्होंने पवित्र आत्मा के महान कार्य को देखा,
जहां एक दिन में तीन हजार लोगों का उद्धार में नेतृत्व किया गया था।
उसी तरह, चर्च ऑफ गॉड के संत वचन के अनुसार पिन्तेकुस्त के दिन को
मना रहे हैं और पिछली वर्षा के पवित्र आत्मा के द्वारा लोगों को अपने पूरे
हृदय और मन से जागृत करते हुए, पवित्र आत्मा के युग में उद्धारकर्ता,
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के बारे में पूरी दुनिया को गवाही दे रहे हैं।
“परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे;
और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में,
और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।” प्रेरितों 1:8
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति