यह जानने के लिए कि हमारे कार्य सही हैं या गलत, हमें परमेश्वर के पास आना चाहिए, जो सच्ची ज्योति हैं। आज, अंधकारमय दुनिया में जहां लोग परमेश्वर की इच्छा को नहीं पहचान पाते, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने सब्त और फसह के द्वारा जीवन के सत्य की ज्योति प्रकट की है।
परमेश्वर इस पृथ्वी पर प्रकाश के रूप में आया, उसने अंधकार की सांसारिक आत्मा को पराजित किया, हमें स्वर्गीय चीजों के बारे में सिखाया, संसार में आशा लाई, और ज्योति चमकाया। इसी प्रकार, परमेश्वर की सन्तानों को भी संसार में सुसमाचार का ज्योति फैलाना चाहिए ताकि हर कोई परमेश्वर को पहचान सके।
और उन अविश्वासियों के लिये, जिन की बुद्धि इस संसार के ईश्वर ने अंधी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके। . . . इसलिये कि परमेश्वर ही है, जिसने कहा, “अन्धकार में से ज्योति चमके,” और वही हमारे हृदयों में चमका कि परमेश्वर की महिमा की पहिचान की ज्योति यीशु मसीह के चेहरे से प्रकाशमान हो। 2 कुरिन्थियों 4:4-6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति