समस्त मानवजाति घोर अपराधी थे और स्वर्ग में किए गए पापों के लिए परमेश्वर के दंड के पात्र थे, लेकिन परमेश्वर मानव रूप धारण करके इस पृथ्वी पर आए और नई वाचा के माध्यम से हमें पापों की क्षमा प्रदान किया ताकि हम परमेश्वर की संतान के रूप में स्वर्ग के राज्य की पुनः आशा कर सकें।
परमेश्वर इस पृथ्वी पर फिर से आए, जहाँ उन्होंने क्रूस की पीड़ा सही थी, ताकि अंधकार युग के दौरान खोई हुई नई वाचा को बहाल कर सकें और मानव जाति के लिए उद्धार का मार्ग खोल सकें। स्वर्ग में रहने वाली संतानों को परमेश्वर का ऐसा प्रेम प्राप्त हुआ है जिसे मृत्यु का दर्द भी रोक नहीं सका। इसलिए, सिय्योन में रहने वाले भाई-बहन, जो स्वर्गीय परिवार का हिस्सा बन गए हैं, उन्हें परमेश्वर से प्राप्त प्रेम को एक-दूसरे से प्रेम करके व्यवहार में लाना चाहिए।
मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ कि एक दूसरे से प्रेम रखो; जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यूहन्ना 13:34
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति