परमेश्वर ने फसह की शक्ति के द्वारा मूसा और इस्राएलियों को मिस्र से
मुक्त किया। इस्राएलियों ने 38 वर्षों तक फसह का पर्व नहीं मनाया था,
लेकिन उन्होंने कनान देश में प्रवेश करने से ठीक पहले फसह मनाया।
नई वाचा के फसह के द्वारा, यीशु स्वयं आए और मानव जाति को अनन्त जीवन दिया।
इन बातों के द्वारा, हम देख सकते हैं कि फसह एक महत्वपूर्ण आज्ञा है
जिसे सभी मानव जाति को अपने पूर्वजों से सीखनी चाहिए।
आज, मसीह आन सांग होंग ने हमें फिर से नई वाचा का फसह सिखाया,
जिसे 1,260 वर्षों से नहीं मनाया गया था, और माता परमेश्वर के मार्गदर्शन में,
दुनिया भर के चर्च ऑफ गॉड के सदस्य इसे पवित्र मान रहे हैं। ऐसा इसलिए है
क्योंकि फसह में परमेश्वर की संतान बनने की अद्भुत आशीष निहित है।
“तौभी यदि तू आप परमेश्वर को यत्न से ढूंढ़ता,
और सर्वशक्तिमान से गिड़गिड़ाकर विनती करता,
और यदि तू निर्मल और धर्मी रहता, तो निश्चय वह तेरे लिये जागता;
और तेरी धार्मिकता का निवास फिर ज्यों का त्यों कर देता।
चाहे तेरा भाग पहले छोटा ही रहा हो, परन्तु अन्त में तेरी बहुत बढ़ती होती।
पिछली पीढ़ी के लोगों से तो पूछ, और जो कुछ उनके
पुरखाओं ने जांच पड़ताल की है उस पर ध्यान दे।”
अय्यूब 8:5-8
चेले यीशु के पास आकर पूछने लगे, “तू कहां चाहता है
कि हम तेरे लिये फसह खाने की तैयारी करें?”...
यीशु ने रोटी ली... “लो, खाओ; यह मेरी देह है।”...
“तुम सब इसमें से पीओ, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है,
जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।”
मत्ती 26:17-28
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति