जैसे-जैसे उनका राज्य अधिक शक्तिशाली होता गया, रहूबियाम, शाऊल, उज्जिय्याह, आहाज और सिदकिय्याह जैसे राजाओं ने खुद को ऊंचा किया और अभिमानी हो गए।
आखिरकार, उन्होंने परमेश्वर के विरुद्ध पाप किया और नष्ट हो गए।
दूसरी ओर, योताम, दाऊद, दानिय्येल और उसके तीन मित्र हमेशा परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य थे और उन्हें परमेश्वर की आशीष मिली।
यह एक महत्वपूर्ण सबक है जो उस विश्वास की दिशा को दिखाता है जिसका आज चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को पालन करना चाहिए।
उन्हें हमेशा परमेश्वर के प्रति वफादार रहना चाहिए और ऐसा विश्वास नहीं रखना चाहिए जो परिस्थितियों के आधार पर डगमगाता है।
साथ ही, उन्हें मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की सहायता पर विश्वास करना चाहिए और परमेश्वर के वचन के अनुसार सुसमाचार का कार्य करना चाहिए।
तब, परमेश्वर सिय्योन को दाऊद के राज्य के समान शक्तिशाली, समृद्ध और पूरे संसार में उत्कृष्ट बनाएंगे।
यों शाऊल उस विश्वासघात के कारण मर गया, जो उसने यहोवा से किया था; क्योंकि उसने यहोवा का वचन टाल दिया था, फिर उसने
भूतसिद्धि करनेवाली से पूछकर सम्मति ली थी।
इसलिये यहोवा ने उसे मारकर राज्य को यिशै के पुत्र दाऊद को दे दिया।
1इतिहास 10:13-14
यों योताम सामर्थी हो गया, क्योंकि वह अपने आप को अपने परमेश्वर यहोवा के सम्मुख जानकर सीधी चाल चलता था।
2इतिहास 27:6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति