हमें राजा शाऊल के समान नहीं होना चाहिए जिसने परमेश्वर के वचन की व्याख्या
अपनी इच्छानुसार की और आंशिक रूप से उसका पालन किया।
इसके बजाय, हमें राजा हिजकिय्याह की तरह फसह का पर्व मनाना चाहिए,
अपने उड़ाऊ मनों को दुनिया से दूर करना चाहिए और
जैसे कि मलाकी की पुस्तक में दर्ज किया गया है दशमांश और भेंट के द्वारा
परमेश्वर की ओर फिरना चाहिए। यह पश्चाताप है।
प्रायश्चित्त का दिन वह दिन है जब सभी पाप जो हमने स्वर्ग में और पृथ्वी पर
जाने-अनजाने में किए शैतान को वापस किए जाते हैं, जो सभी पाप का कारण है।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने हमें बताया है
कि नई वाचा के पर्वों के माध्यम से पूर्ण पश्चाताप किया जा सकता है,
जो कि राज्य का सुसमाचार है।
तुम मेरी ओर फिरो, तब मैं भी तुम्हारी ओर फिरूंगा,
सेनाओं के यहोवा का यही वचन है; परन्तु तुम पूछते हो,
‘हम किस बात में फिरें?’ क्या मनुष्य परमेश्वर को
धोखा दे सकता है?... दशमांश और उठाने की भेंटों में।
मलाकी 3:7-8
सारे इस्राएलियों में यह प्रचार किया जाए, कि यरूशलेम में
इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये फसह मनाने को चले आओ...
अब्राहम, इसहाक, और इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की ओर फिरो,
कि वह अश्शूर के राजाओं के हाथ से बचे हुए तुम लोगों की ओर फिरे।
2इतिहास 30:5-6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति