मूसा के समय में, परमेश्वर ने उन इस्राएलियों को विपत्ति से बचाया
जिन्होंने फसह को मनाया और उन सभी मिस्र के परिवारों को दण्ड दिया
जिन्होंने फसह नहीं मनाया। यह हमें दिखाता है कि हम कैसे इस युग में भी
विपत्तियों से बचाए जा सकते हैं और अनंत जीवन प्राप्त कर सकते हैं।
नई वाचा का फसह वह दिन है जब मानवजाति परमेश्वर के मांस और लहू को
विरासत में प्राप्त करती है और परमेश्वर की संतान के रूप में मुहर पाती है और
यह वह दिन है जब उन्हें स्वर्ग में किए गए उनके सभी पापों से क्षमा किया जाता है
और वे अनंत जीवन प्राप्त करती हैं।
यही कारण है कि परमेश्वर पूरी दुनिया में फसह मनाया जाने और
उनके उद्धार प्राप्त करने की बड़ी लालसा करते हुए पवित्र कैलेंडर के अनुसार
दूसरे महीने के 14वें दिन फसह मनाने का एक और मौका देते हैं।
इस्राएलियों से कह कि... वह यहोवा के लिये फसह को माने।
वे उसे दूसरे महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय मनाएं;
और फसह के बलिपशु के मांस को अखमीरी रोटी और कड़वे सागपात के साथ खाएं...
परन्तु जो मनुष्य शुद्ध हो और यात्रा पर न हो, परन्तु फसह के पर्व को न माने
वह प्राणी अपने लोगों में से नष्ट किया जाए, उस मनुष्य को यहोवा का चढ़ावा
नियत समय पर न ले आने के कारण अपने पाप का बोझ उठाना पड़ेगा।
गिनती 9:10-13
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति