पवित्र आत्मा के युग में, परमेश्वर ने बाइबल में यह भविष्यवाणी की थी कि स्त्री और उनकी संतानों और शैतान और उसके अनुयायियों के बीच एक महान आत्मिक युद्ध होगा। जब परमेश्वर यह तय करें कि कौन बचाया जाएगा और कौन नहीं, केवल उस स्त्री के पक्ष में खड़े होकर, जो माता परमेश्वर हैं, हम महान आत्मिक युद्ध जीत सकते हैं और उद्धार की आशीष प्राप्त कर सकते हैं।
परमेश्वर आन सांग होंग ने हमें सांसारिक परिवार प्रणाली और हव्वा की सृष्टि की प्रक्रिया के माध्यम से स्पष्ट रूप से बताया कि माता परमेश्वर का अस्तित्व है और चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को, जो स्त्री की शेष संतान हैं, दुनिया में यरूशलेम माता की महिमा का प्रचार करना चाहिए।
तब अजगर स्त्री पर क्रोधित हुआ, और उसकी शेष सन्तान से, जो परमेश्वर की आज्ञाओं को मानते और यीशु की गवाही देने पर स्थिर हैं, लड़ने को गया। और वह समुद्र के बालू पर जा खड़ा हुआ। तब मैं ने एक पशु को समुद्र में से निकलते हुए देखा, . . . प्रकाशितवाक्य 12:17-13:1
हे यरूशलेम, मैं ने तेरी शहरपनाह पर पहरुए बैठाए हैं; वे दिन रात कभी चुप न रहेंगे। हे यहोवा को स्मरण करनेवालो, चुप न रहो, और जब तक वह यरूशलेम को स्थिर करके उसकी प्रशंसा पृथ्वी पर न फैला दे, तब तक उसे भी चैन न लेने दो। यशायाह 62:6-7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति