मानव जाति के उद्धार के लिए, परमेश्वर ने हमें बाइबल दी और नई वाचा की स्थापना की। जैसे सुलैमान मातृ प्रेम की प्रवृत्ति के माध्यम से यह भेद करने में सक्षम था कि बच्चे की सच्ची माता कौन है, वैसे ही इस युग में, परमेश्वर उन लोगों को पहचानते हैं जो नई वाचा का पालन करते हैं, जिन्हें परमेश्वर ने आज्ञा दी, अपनी चुनी हुई संतानों के रूप में, और उन्हें उद्धार की आशीष प्रदान करते हैं।
आज, चर्च ऑफ गॉड मसीह आन सांग होंग और नई यरूशलेम स्वर्गीय माता के मार्गदर्शन का पालन करते है। उन्होंने खोई हुई नई वाचा को पुनः स्थापित किया, जैसे कि सब्त और फसह, और हमें हमारी आत्माओं के उद्धार के लिए आवश्यक सभी शिक्षाएं दीं, जो कि हमारे विश्वास का लक्ष्य है। यही कारण है कि केवल चर्च ऑफ गॉड को ही उद्धार का वादा प्राप्त है।
यहोवा यों कहता है : “यहूदा के तीन क्या, वरन् चार अपराधों के कारण, मैं उसका दण्ड न छोड़ूँगा ; क्योंकि उन्होंने यहोवा की व्यवस्था को तुच्छ जाना, और मेरी विधियों को नहीं माना; और अपने झूठे देवताओं के कारण जिनके पीछे उनके पुरखा चलते थे, वे भी भटक गए हैं। आमोस 2:4
उससे तुम बिन देखे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिन देखे भी विश्वास करके ऐसे आनन्दित और मगन होते हो जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है; और अपने विश्वास का प्रतिफल अर्थात् आत्माओं का उद्धार प्राप्त करते हो। 1 पतरस 1:8-9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति