जिस तरह आदम और हव्वा ने पाप किया क्योंकि वे परमेश्वर की व्यवस्था को भूल गए, “तू भले और बुरे के ज्ञान के वृक्ष का फल न खाना,” जब भी हम परमेश्वर की व्यवस्था को भूल जाते हैं, तो हम पाप करते हैं और विपत्तियों को प्राप्त करते हैं।
इस युग में भी, परमेश्वर कहते हैं कि अंतिम विपत्ति आएगी क्योंकि दुनिया परमेश्वर की व्यवस्था— सब्त का दिन और नई वाचा के फसह को भूल गई है, और उन्हें नहीं मनाती।
मनुष्य आत्माएं [स्वर्गदूत] हैं जिन्होंने स्वर्ग में पाप किया और इस पृथ्वी पर गिरा दिए गए।
वे स्वर्ग में तभी लौट सकते हैं जब वे इस पृथ्वी पर रहते हुए परमेश्वर के वचनों का पालन करते हैं।
जिस तरह राजा हिजकिय्याह ने परमेश्वर के वचन के अनुसार [फसह] व्यवस्था का पालन करके आशीषें प्राप्त कीं, उसी प्रकार परमेश्वर का चर्च ऑफ गॉड परमेश्वर की व्यवस्था—नई वाचा का पालन करते हुए परमेश्वर की इच्छा का पालन करता है।
“इसलिये सावधान रहना, कहीं ऐसा न हो कि अपने परमेश्वर यहोवा को भूलकर उसकी जो जो आज्ञा, नियम, और विधि मैं आज तुझे सुनाता हूँ उनका मानना छोड़ दे;
व्यवस्थाविवरण 8:11
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
उस दिन बहुत से लोग मुझ से कहेंगे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हम ने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, ...बहुत से आश्चर्यकर्म नहीं किए?’
... ‘मैं ने तुम को कभी नहीं जाना। हे कुकर्म करनेवालो, मेरे पास से चले जाओ।’ ”
मत्ती 7:21–23
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति